Best admob alternative 2019 in hindi
अगर आप भी अपने एप्लीकेशन में ads लगाना चाहते है और आपको एक अच्छे एडमॉब अल्टरनेटिव की तलाश है तो आपको आज हम कुछ ऐसे अल्टरनेटिव के बारे में बताएँगे जिसे आप अपने एप्लीकेशन में लगा कर अच्छा से अच्छा एअर्निंग कर सकेंगें ! आईये जानते है वो अल्टरनेटिव कौन कौन है सबसे पहले हम बात करेंगे
1. startapp के बारे में यहाँ पर आपको बहुत सारे एड्स टाइप मिल जायेंगे जैसे की banner ads , interstitial ads , native ads and splash ads और सभी ऐड टाइप के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे इसलिए हम आपको केवल splash ads के बारे में बताते हैं अगर आप अपने application में splash screen use करते है तो आप अपने splash screen की जगह ये ads type (splash ads) use कर सकते है जिससे कि आपज splash screen भी रहेगा और आप अच्छा earring भी कर सकते हैं ।
आप इस ads network को जरूर try करें ।
2. InMobi इस ads network में भी बहुत सारे ads type available हैं ,
● Mobile Video – HD ads (skippable) ,nonskippable fullscreen , vertical and native format
● Native Ads
● Interstitials Ads
Inmobi ads network को भी आप try करके अपना revenue बढ़ा सकते है ।
3. MoPub – इस ads network में आप तीन तरह के ads type लगा सकते हैं , जिसमे पहला image , text and html type ads
दूसरा Banner , Interstitials , Native और आप Custom formate type ads भी लगा सकते है ।
तीसरा MRAID 1.0 and 2.0
अब हम बात करेंगे चउथा ads network के बारे में
4. LeadBolt – इस ads network में भी आप तीन तरह के ads type use कर सकते है।
जिसमे की पहला पहला Video ads , interstitial ads एंड तिसरा Native ads
आप ऊपर के पोस्ट में लिखें कोई भी ads network try कर सकते हैं और आप अपना revenue ज्यादा से ज्यादा बढ़ा सकते हैं ।