Khatron ke khiladi season 10 contestants list

0
914
Khatron ke khiladi 10

Khatron ke khiladi season 10 contestants list

खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की shooting पूरी हो चुकी है , और इस बार का सीजन BULGARIA में सूट किया गया है ।
रोहित अपने टीम के साथ जुलाई के फर्स्ट वीक में ही take off कर गए थे खतरों के खिलाड़ी 10 की शूटिंग के लिए BULGARIA ।

उड़ते – उड़ते ख़बर तो ये व आयीं है कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 का विनर का नाम भी घोषित कर दिया गया है , लेकिन इसकी बात हम बाद में करेंगे ।

पहले ये जान ले कि इस बार के खतरों के खिलाड़ी में कौन – कौन रोहित के टीम का हिस्सा होंगे , आज हम इस पोस्ट में दोनों बातों का खुलासा करेंगे ।

तो चलिए नाम बताते है , तो पहला नाम आता है क्रिकेट दुनिया का असली खिलाड़ी युबराज सिंह जो रोहित के टीम का हिस्सा रहेंगे , वही दूसरे ओर तीसरे नंबर पे नागिन के दो हीरोइन्स का नाम आता है ,

अदा खान और करिश्मा तन्ना जो नागिन के दो अलग – अलग सीजन में काम कर चुकी है और अब खतरों के खिलाड़ी लड़ने जा रही है BULGARIA ।

चौथा नंबर पे नाम आ रहा है ये है मोहब्बतें के एक्टर कारण पटेल का ।
पांचवा नाम है छोटे पर्दे की एक्ट्रेस क्रिस्टल डुसुजा ।

छठे नंबर का नाम है कसौटी ज़िन्दगी की निवेदिता वासु यानी कि पूजा बनर्जी जो कसौटी से कुछ दिनों का ब्रेक लेकर जा रही है BULGARIA ।

सातवाँ नाम है छोटे पर्दे की एक्ट्रेस कबिता कौसिक यानी चंद्रमुखी चौटाला ।
आठवाँ नंबर पे नाम है कॉमेडियन वराज सयाल ।
नौंवा नाम है कोरियोग्राफर घरमेश ।
और दसवाँ नाम का सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड की कोई फेमस actress होगी जिनके नाम का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है ।

खतरों के खिलाडी सीजन 10 के विनर का नाम घोसित कर दिया गया है जिनका नाम ह करिश्मा तन्ना का । अब देखना ये है कि कितनी सच्चई है ये तो शो सुरु होने के बाद ही पता चलेगा ।

आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा बताना न भूले धन्यवाद ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here