Naagin 4 latest news in hindi

0
710
nagin 4

Naagin 4 latest news in hindi

एकता कपूर की सीरियल नागिन का हर सीजन पॉपुलर रहा है ।अब देखना ये है कि चौथा सीजन भी और बाकी सीजन की तरह कितना अपने फैंस के दिलो में जगह बना पाते है ।
नागिन 4 का इंतज़ार तो नागिन के हर फैंस को बेसब्री से हैं ,हर कोई सीजन 4 से जुड़े हर खबर को जानना चाहता है ।
हमारे आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि नगिन 4 में कौन – कौन से बड़े खुलासे होने वाले है । तो पहले ये जान ले कि कौन वो तीन क़ातिल बचें है श्रवणी और शिवांगी ने मिलकर ।
और वो फिर से बचकर नागिन 4 में आ गए है ।और वो कैसे तीनों की मूर्तियां हवेली के अंदर जो बोलने लगी है ।
दूसरा है बिष के अतीत का सच क्या है ? जो शुरु से ही बेला जो लिड रोल निभा रही थी उसकी सबसे अच्छी दोस्त राह रही थी ।आखिर क्यू उसने अपनी दोस्त को धोखा दिया । वो कैसे कुसर्प बंश की रानी बनेगी और उसने कैसे ये सारा सडयंत्र रचा इसका भी खुलासा होगा नागिन 4 में।
तीसरा है बिष विक्रांत से जो सच्चे प्यार का दावा करती थी वो सच है या झूठ ।
चौथा है जो सबलोग भूल चुके वो है कि अजिताब की भी एंट्री होगी जो अपनी मौत का बदला लेने आएगा विशाखा से जो बिल्कुल इनोसेंट था ।
पांचवा है तीन मुखि नागिन का सच क्या है ? जो नागिन 3 में शेसा थी । नागिन 4 में तीनमुखी नागिन देखने को मिलेगी जो और सब नगीनों से ज्यादा शक्तिशाली होगी ।
अब देखना ये है कि तीन मुखी नागिन पॉजिटिव रोल में रहेगी या निगेटीवे रोल में ।
और खबरों में आ रही है कि हिना खान बतौर नागिन 4 में नज़र आ सकती हैं ।
और छठा जो सबसे इंपोर्टेन्ट है कि माहिर का खुलासा ।
माहिर के बारे में नागिन 3 में हमने कुछ नहीं देखा और न जाना आखिर माहिर किसका बेटा था । सुमित्रा उसकी माँ नही थी आखिर कौन था , वो कैसे एंडी के पास पहुँचा , कैसे सुमित्रा उसकी माँ बन गयी , कैसे इतना सारा सडयंत्र रचा गया , उसका कोई भी खुलासा नागिन 3 में नही था जो हमे नागिन 4 में देखने को मिलेगा और साथ ही साथ माहिर को नई शक्तियां भी मिलेगी और किसको नागराज के रूप में दिखाया जाएगा ।
और सबसे शक्तिशाली नागराज आज तक के सारे सीजन के मुताबिक बनाया जाएगा ।
और सबसे बड़ी बात ये है कि माहीर के रूप में PEARL VI PURI ही नज़र आएंगे या कोई और एक्टर माहिर के किरदार में नज़र आएगा ।

दोस्तों आपको इस बारे में क्या कहना है हमे नीचे के comment बॉक्स में जरूर बताएं धन्यबाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here