Shehnaz gill bigg boss season 13
Shehnaz gill पंजाब की कटरीना कैफ मानी जाती है । और कई बार वो विवाद में भी आ चुकी है । Shahnaz gill का जन्म 27 जनवरी को चंडीगढ़ में हुआ और उनकी पढ़ाई 2015 में पंजाब के लवली प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी से पूरी हुई । shehnaz बचपन से ही एक्टर बनना चाहती थी और एक्टिंग की दुनीया में उनकी पहली एंट्री एक एल्बम के जरिये हुई थी ।
बिग्ग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर में आते ही उनका तक्रब तेज़ टीवी एंकर शेफाली बग्गा से हो गया था । और अभी वो colours के शो बिग्ग बॉस सीजन 13 के घर मे एंट्री ले चुकी है । और यहाँ भी अपना जलवा दिखा रहीँ है । ऐसे तो वो बिग्ग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर में आते ही सलमान खान से कहा था के सब मुझे पंजाब की कटरीना कैफ कहते है और उनके ही फ़िल्म का एक गाना भी गाया था और उनके साथ रोमांटिक डांस भी किया था ।
वैसे तो वो अभी बिग्ग बॉस के घर मे छाई हुई है । उनका झगड़ा घर के कई सदस्यों से हो चुकी हैं । बीते दिन उनका झगड़ा माहिरा शर्मा से हो गया था पारस को लेकर , वो अभी अच्छा गेम खेल रही है , देखते है वो कितना आगे तक जाती है बिग्ग के घर में ।
Shehnaz gill पंजाब की एक फेमस actress और सिंगर है ।
उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम और फ़िल्म किया है । जिनमे उनका एक वीडियो गाना है VEHAM जो उनके बिग्ग बॉस के घर मे आने के दो दिन बाद ही रिलीज हुआ । और ये गाना SHEHNAZ GILL बिग्ग BOSS के घर मे भी गाते हुए नज़र आयी ।
आज का पोस्ट कैसा लगा नीचे के कमेंट बॉक्स में बताए धन्यवाद ।